दोस्तों उम्मीद करता हूँ आप सभी ने हमारा MS Excel Beginners to Advanced Course जरूर किया होगा । इस पोस्ट में मैं आप सभी को हमारे Excel Data Analysis Course के बारे में बताने वाला हूँ तो सबसे पहले हम ये समझ लेते हैं की Excel Data Analysis क्या होता है ?
Excel Data Analysis क्या होता है ?
Excel Data Analysis का मतलब होता है Excel के किसी भी डेटा में से इनसाइट्स निकालना यानी उस डेटा के भीतर जो भी छुपी जानकारी है उसको निकालना ताकि हमें ये पता लगा सकें कि हमारा व्यापार चल कैसा रहा है। हमें अपने व्यापार में किस क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है ।
मान के चलिए आपके पास एक्सेल में 1 साल का डेटा है, अब आप डेटा में से सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला प्रॉडक्ट या सर्विसेज कौन सी है ये जानना चाहते हैं या आपकी हर महीने सेल कितनी हो रही, किन प्रोडक्ट्स की सेल कम हुई है, किन प्रॉडक्ट्स की सेल ज्यादा हुई है, ये सब कुछ आप डेटा एनालिसिस की मदद से पता लगा सकते हैं ।
एक्सेल में ऐसे बहुत से टूल मौजूद है जिनकी मदद से आप अपने डेटा को आसानी से Analyze कर सकते हैं जैसे कि Pivot Table, Slicer और Timeline आदि । इन सभी एक्सेल फीचर की मदद से हम एक Dynamic MIS Report बना सकते हैं और एक्सेल के किसी भी तरह के रिपोर्ट को अच्छे तरीके से visualize करने के लिए हम अलग अलग चार्ट इन्सर्ट कर सकते हैं जैसे कि Bar Chart, Line Chart, Bar Chart, Pie Chart, Column Chart आदि । किसी भी रिपोर्ट में चार्ट इन्सर्ट करने के हम उस डेटा को आसानी से समझ सकते हैं और अपने बिज़नेस की growth से संबंधित बेहतर निर्णय ले सकते हैं।
इस कोर्स में मैंने आप सभी को वो सब कुछ सिखाया है जिनकी मदद से आप किसी भी एक्सेल डेटा में से आसानी से किसी भी तरह की इनसाइट्स को निकाल सकते हैं । एक्सेल डेटा में से किसी भी तरह की छुपी जानकारी को निकाल सकते हैं । इसके अलावा इस कोर्स में आप अलग अलग टाइप की MIS Report बनाना सीखेंगे Charts Create करना सीखेंगे और सबसे महत्वपूर्ण Dashboard Create करना सीखेंगे । तो अगर आप इस कोर्स को पूरा करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमारा ये वीडियो पूरा देखें हर एक पॉइंट को अच्छे से समझिए ।
Excel Data Analysis Full Course Video
ऑनलाइन एग्जाम और सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें?
कोर्स पूरा करें – सर्टिफिकेट लेने के लिए आपको सबसे पहले इस कोर्स को पूरा करना होगा | कोर्स को पूरा करने के लिए हमारा Excel Data Analysis का 7 घंटे का वीडियो को आप पूरा देखना | हर एक पॉइंट को अच्छे तरीके से समझना क्योंकि ऑनलाइन एग्जाम में जो आपसे प्रश्न पूछे जाएंगे वो इसी वीडियो में से रहेंगे |
ऑनलाइन एग्जाम दे – वीडियो देखने के बाद आपको इस पोस्ट के नीचे जाना हैं वहाँ पर आपको ऑनलाइन एग्जाम देने का लिंक मिल जाएगा आप उस लिंक पर क्लिक करके अपना एग्जाम दे सकते हैं |
सर्टिफिकेट लें – अगर आप ऑनलाइन एग्जाम में Qualify होंगे तो सर्टिफिकेट आपके ईमेल पर तुरंत आ जाएगा | लेकिन ध्यान रहें ऑनलाइन एग्जाम देते समय आपको अपना सही नाम और सही ईमेल एड्रेस मेन्शन करना होगा | क्योंकि सर्टिफिकेट आपके ईमेल पर ही आएगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट करा सकते हैं |
Check EMAIL Spam Folder – कई बार सर्टिफिकेट आपके ईमेल के दूसरे फ़ोल्डर जैसे कि Spam या Promotion फ़ोल्डर में चला जाता है तो एक बार आप अपने ईमेल के सभी फ़ोल्डर चेक करें अगर आपको सर्टिफिकेट नहीं मिलता है तो |
OneAttempts – ऑनलाइन एग्जाम देने का आपको सिर्फ एक बार मौका मिलेगा आपको दोबारा मौका नहीं मिलेगा इसलिए मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करूँगा | पॉवरपॉइंट का पूरा वीडियो अच्छे से देखो ताकि आप ऑनलाइन एग्ज़ैम में Qualify हो सके |
Passing Marks – ऑनलाइन एग्जाम में Qualify होने के लिए आपको 50% Marks लेकर आना होगा तभी आपको सर्टिफिकेट मिलेगा |
MCQ Question – ऑनलाइन एग्जाम में जो भी आप से प्रश्न पूछे जाएंगे सभी प्रश्नों का जवाब देने के लिए आपको चार ऑप्शन दिए जाएंगे, उन चार ऑप्शन में से आपको किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा जो आपके हिसाब से सही हो |
आपके कुछ सवाल
वीडियो यूट्यूब पर कब तक रहेगा? यह वीडियो यूट्यूब पर हमेशा रहेगा और इसे हम डिलीट नहीं करेंगे।
क्या वीडियो कभी भी देख सकते हैं? हाँ, आप वीडियो को कभी भी देख सकते हैं।
क्या ऑनलाइन एग्जाम कभी भी दे सकते हैं? हाँ, आप ऑनलाइन एग्जाम कभी भी दे सकते हैं।
सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा? अगर आप ऑनलाइन एग्जाम में क्वालिफाई होते हैं, तो सर्टिफिकेट आपके ईमेल पर तुरंत आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट करा सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म में अपना सही ईमेल एड्रेस मेंशन करें।
क्या सर्टिफिकेट को जॉब में इस्तेमाल कर सकते हैं? जी हाँ, आप इस सर्टिफिकेट को किसी भी जॉब अप्लाई करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Online Exam Link – Click On Download Button Below for Take Online Exam.
ऑनलाइन एग्जाम देने के लिए नीचे दिए Download बटन पर क्लिक करें।
अच्छी चीज़ें थोड़ा समय लेती हैं! आपका ऑनलाइन परीक्षा लिंक 1 मिनट में उपलब्ध होगा। धन्यवाद आपके धैर्य के लिए। अपने प्रमाणपत्र को प्राप्त करने के लिए तैयार हो जाइए!
Great things take a little time! Your online exam link will be available in 1 minutes. Thank you for waiting patiently. Get ready to earn your certificate!
Sir I have watched your Full video on YouTube can you provide the cirtificate
Nice